विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन से की छात्र नेताओं ने मांग, यहां किया प्रदर्शन–
गोपेश्वरः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र-छात्राओं ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर सहित अन्य कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की है। संगठन की ओर से इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।
एबीवीपी छात्र संगठन का कहना है कि कोविड के चलते दो सालों से महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए गए। जबकि कोविड काल में ही देश में बड़े-बड़े चुनाव संपन्न हो चुके हैं। छात्रसंघ चुनाव नहीं होने से महाविद्यालयों में छात्र राजनीति का स्तर निरंतर गिरता जा रहा है।
उन्होंने विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन से मांग की है कि महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव कराए जाएं, जिससे छात्र राजनीति से जुड़े युवा छात्र हित और महाविद्यालय के विकास में निरंतर अपना योगदान दे सकें।
छात्रों ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव यदि शीघ्र नहीं करवाए गए तो आंदोलन भी शुरू कर दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। छात्र नेता अजय भंडारी, मेघा, मोनिका, पूनम, शालू आदि ने कहा कि जिला प्रशासन शीघ्र इस मामले का संज्ञान लें।