उपलब्धिः आखिरकार श्रीदेव सुमन विवि के नाम हुई पीजी कॉलेज गोपेश्वर की भूमि–  

by | Oct 11, 2022 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

छह साल से लटका था मामला, वि‌श्वविद्यालय परिसर के रुप में विकसित होगा गोपेश्वर महाविद्यालय–  

गोपेश्वरः राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर की भूमि आखिरकार श्रीदेव सुमन विवि प्रशासन की हो गई। मंगलवार को महाविद्यालय के भूमि संबंधी दस्तावेज श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय को हस्तांतरित कर दिए गए हैं।  

महाविद्यालय के प्राचार्य डा. मनोज उनियाल ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. खेमराज भट्ट को भूमि संबंधी खतौनी आदि दस्तावेज हस्तांतरित कर दिए। कुलसचिव ने कहा कि जल्द ही शासन से वार्ता कर महाविद्यालय में मानव संसाधन की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही परिसर में विश्वविद्यालय की ओर से शोध कार्य भी शुरू कर दिए जाएंगे। इस दौरान डा. बीसी शाह, महाविद्यालय के मीडिया कॉर्डिनेटर डा. डीएस नेगी, डा. एसएस रावत, डा. अरविंद भट्ट, डा. दिनेश सती, डा. मनोज बिष्ट, सुनील नौटियाल, योगेंद्र लिंगवाल, युद्धवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर को 2016 में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर बनाने का शासनादेश जारी हुआ था। राज्यपाल ने भी इसे अपनी सहर्ष स्वीकृति दी थी, लेकिन इस संबंध में कोई भी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई थी। काफी समय से इसको लेकर छात्र संघ द्वारा आवाज उठाई जा रही थी। अब जाकर विश्वविद्यालय और महाविद्यालय प्रशासन हरकत में आया और महाविद्यालय को विश्वविद्यालय के परिसर के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया।

error: Content is protected !!