अविमुक्तेश्वरानंद के ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य बनने पर किया जा रहा आयोजन–
जोशीमठः स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य बनने पर जोशीमठ नगर में 17 अक्टूबर को भव्य महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। ज्योतिर्मठ में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में तीन मठों के शंकराचार्य मौजूद रहेंगे।
बुधवार को ज्योतिर्मठ में मीडिया कर्मियोएं से वाता में मठ के प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद ने बताया कि महासम्मेलन का भव्य और दिव्य आयोजन रविग्राम के जेपी मैदान में होगा। जिसमें ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज, द्वारका पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती महाराज और श्रृंगेरी के शंकराचार्य विधुशेखर भारती महाराज शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत 15 अक्तूबर को तीनों शंकराचार्य हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे।
16 को बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद हेलीकॉप्टर से केदारनाथ दर्शन के बाद ज्योतिर्मठ आएंगे। 17 अक्तूबर को जोशीमठ नगर में विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान भोटिया जनजाति का पौणा नृत्य और सलूड़-डुंग्रा का रम्माण नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। जेपी मैदान में महासम्मेलन आयोजित होगा।
महासम्मेलन में गढ़वाल के प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी की प्रस्तुति भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी और लोक गायिका नंदा सती मांगल गीतों की प्रस्तुति देंगी। पत्रकार वार्ता में ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू, प्रबंधक विष्णुप्रियानंद ब्रह्मचारी, साध्वी पूर्णम्बा, आनंद उपाध्याय के साथ ही अन्य संतगण मौजूद रहे।