सतर्कः खाद्य दुकानों में ताबड़तोड़ चालान, चार दुकानों का हुआ चालान– 

by | Oct 15, 2022 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

त्योहारी सीजन में मिलावटी खाद्य सामग्री से रहें सावधान, खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुरु किया अभियान–

चमोलीः त्यौहारी सीजन में लोगों को मिलावटी खाद्य सामग्री न मिले, इसके लिए जिला प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के निर्देशों के क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा बाहर से आने वाले खाद्य सामग्री वाहनों की नियमित जांच की जा रही है और दुकानों से फूड सैंपल लिए जा रहे है।
सीनियर खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खॉ ने बताया कि शनिवार को जिले की प्रवेश सीमा गौचर में तीन दर्जन से अधिक खाद्य सामग्री वाहनों का निरीक्षण किया गया है और जिले में सप्लाई किए जा रहे खाद्य पदार्थ यथा मिठाई, मावा, दूध, पनीर, रसगुल्ले इत्यादि के पांच सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है।

इसके अतिरिक्त गौचर मुख्य बाजार में स्थित दुकानों में खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया गया है, जिसमें दो मिठाई की दुकानों में उचित साफ-सफाई न मिलने पर नोटिस जारी किया गया। इससे पूर्व शुक्रवार को गैरसैंण, महलचौरी, आगरचट्टी में दो दर्जन से अधिक दुकानों में खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया गया।

जिसमें बिना फूड लाइसेन्स के खाद्य कारोबार करने वाले 4 दुकानदारों का चालान किया गया। इस दौरान दूध और चायपत्ती के सैंपल भी लिए गए। निरीक्षण के दौरान फूड सुरक्षा एक्ट-2006 के तहत नियमों का पालन करने और मिलावटी खाद्य पदार्थो के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।

बिना लाइसेन्स खाद्य साम्रगी बिक्रय पर 6 माह की सजा व 2 लाख तक का आर्थिक दण्ड लगाया जा सकता है। निरीक्षण टीम में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमिताभ जोशी, सीनियर फूड सेफ्टी ऑफिसर असलम खॉ, सहायक अधिकारी गजेन्द्र फर्सवाण, पुलिस अधिकारी राजेश गुंसाई आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!