चमोली। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की एक युवती को फेसबुक पर बने दोस्त से प्यार हो गया तो वह अपना सबकुछ छोड़कर चमोली जनपद पहुंच गई। लेकिन युवती की लोकेशन को खंगालने के बाद हिमाचल प्रदेश से पुलिस टीम भी यहां पहुंच गई। पुलिस युवती को अपने साथ ले गई है। मंगलवार को पुलिस युवती को परिजनों को सौंप देगी। दरअसल, हिमाचल प्रदेश की एक युवती की चमोली जनपद के एक क्षेत्र में रह रहे नेपाली मूल के युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई। दोस्ती कब प्यार में बदल गया, दोनों को पता ही नहीं चला। युवती युवक के प्यार में इतनी व्याकुल हो गई कि अपने घर से भाग गई। उसने अपनी बहिन को भी उसके साथ चलने के लिए कहा तो बहन भी उसके साथ चली गई। वे घर से नगदी और जेवर भी ले गए। जब 21 जुलाई को हिमालय प्रदेश के बेजनाथ थाने में एक युवक ने अपनी दोनों बहिनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को दोनों युवतियों की लोकेशन चमोली जनपद का एक क्षेत्र मिला। रातों रात पुलिस टीम चमोली जनपद पहुंच गई। सोमवार को पुलिस ने दोनों युवतियों को बरामद कर लिया। युवक नाबालिग निकला, जिससे युवती की उससे शादी नहीं हो सकी। पुलिस दोनों युवतियों को अपने साथ हिमाचल प्रदेश ले गई है। संभवतः मंगलवार को पुलिस टीम युवतियों को परिजनों को सौंप देगी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि युवती जिस युवक से प्यार करती है वह नाबालिग है, जिससे उनकी शादी नहीं हो सकती है।