बिना कर अदायगी के करोड़ों की इनकम कर दी अंदर, राज्य कर विभाग ने की छापेमारी–
चमोली। राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा की देहरादून इकाई ने सोमवार को बद्रीनाथ धाम स्थित होटल सरोवर पोर्टिको और उसके ऋषिकेश स्थित कार्यालय पर छापेमारी की गई।
कार्रवाई डिप्टी कमिश्नर यशपाल सिंह के नेतृत्व वाली विशेष शाखा कि दोनों टीम में उपयुक्त आशीष ठाकुर, सहायक आयुक्त जयदीप सिंह रावत, राज्य कर अधिकारी सुनील रावत और सुधीर चंदोला तथा निरीक्षक संगीता विजल्वाण सम्मिलित थी, उपयुक्त यशपाल सिंह ने बताया कि होटल सरोवर पोर्टिको वर्ष 2005 से संचालनरत है जीएसटी लगने के उपरांत होटल की बिक्री होटल के स्तर के अनुरूप घोषित नहीं की जा रही है,
रिटर्न फाइल न करने के कारण वर्ष 2020 में होटल का जीएसटी पंजीयन रद्द कर दिया गया था इस वर्ष अर्थात फरवरी 2022 से होटल ने नई साझेदारी पर नए पंजीयन ले लिया था लेकिन आज तक कोई बिक्री घोषित नहीं की थी और ना ही कर के रूप में कोई राशि जमा की थी।
बद्रीनाथ के वी.अनु.शा. जांच दल ने होटल से व्यापारी के लेखा खाते जप्त किए हैं । छापेमारी के बाद देखी गई लेखा बहियो के आधार पर इस यात्रा सीजन में होटल की साढ़े तीन करोड़ की बिक्री उजागर हुई है जिस पर अभी तक कोई कर अदा नहीं किया गया है जबकि लगातार बिलो पर कर चार्ज किया जा रहा था ।
ऋषिकेश टीम ने कार्रवाई के दौरान होटल प्रबंधन से होटल प्रबंधन से साढ़े छ लाख कर के रूप में जमा करवाए हैं छापेमारी से अभी तक इस यात्रा सीजन में होटल के स्तर से करीब पचास लाख रुपया का कर दायित्व प्रकाश में आया है उपयुक्त यशपाल सिंह ने बताया कि इस वर्ष यात्रा सीजन में सभी होटल और रेस्टोरेंट में अच्छी बिक्री दर्ज की है और यदि कोई होटल या रेस्टोरेंट इसके अनुरूप अपनी बिक्री नहीं दिखाता है तो उसे विभाग की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।