गोपेश्वर। नगर में भीड़ भाड़ वाले मंदिर मार्ग से लेकर शांत कुंड कॉलोनी, हल्दापानी, पोस्ट ऑफिस, पुलिस लाइन, पीजी कॉलज रोड के साथ ही अन्य जगहों पर बाइक पर स्टंड करने वाले मनचले युवाओं की अब खैर नहीं। गोपेश्वर थाना पुलिस ने मंदिर मार्ग पर स्टंड करती एक बाइक को सीज कर दिया है, जबकि अन्य बाइकर्स पर भी पुलिस की नजर है। पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान के निर्देशन में जिले में यातायात सुरक्षा, नशामुक्ति, जन संवाद, बाल अपराध नियंत्रण, महिला उत्पीड़न जैसे सामाजिक मामलों में पुलिस की सक्रियता बनी हुई है। पुलिस की सक्रियता से जिले में शांति व्यवस्था बनी हुई है।