भक्तों ने फूल मालाओं से किया स्वागत रुद्रनाथ का स्वागत–
गोपेश्वरः चतुर्थ केदार रुद्रनाथ की उत्सव डोली बुधवार शाम को कुजौं-मैकोट गांव के गणजेश्वर मंदिर में पहुंची। यहां मौजूद भक्तों ने रुद्रनाथ की डोली का फूल मालाओं से स्वागत किया। बृहस्पतिवार को रुद्रनाथ की डोली अपने ग्रीष्मकालीन गद्दी स्थल गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर में विराजमान हो जाएगी।
रुद्रनाथ के पुजारी आचार्य हरीश भट्ट ने बताया कि पूर्व में रुद्रनाथ की डोली पनार बुग्याल से सगर गांव होते हुए गोपीनाथ मंदिर में पहुंचती थी, इस वर्ष भक्तों की इच्छा पर बजीर देवता के मंदिर डुमक गांव से होते हुए रुद्रनाथ की डोली को रवाना किया गया।