चमोली पुलिस ने गूगल पे से गंवाई एक लाख रूपये की धनरा‌शि पीड़ित को लौटाई–पढ़ें कैसे गूगल पे से खो गई थी यह भारी भरकम धनराशि–

by | Aug 10, 2021 | चमोली, जागरुकता | 0 comments


चमोली।  ऑनलाईन गूगल पे से गवाई एक लाख रूपये धनराशि को पुलिस ने पीड़ित को लौटा दिया है। 26-12-2020 को माईथान, थाना गैरसैंण के राजेंद्र सिंह द्वारा अपने परिचित को गूगल पे के जरिए 100000 ( एक लाख रूपये ) भेजे थे, जो कि न उनके परिचित के खाते में क्रेडिट हुए और न ही उनके खुद के खाते में वापस आये। उनके द्वारा गूगल पे पर सर्च कर कस्टमर केयर को इसकी जानकारी भी दी गयी, लेकिन उनके पैसे दिनांक आठ जुलाई 2021 तक किसी भी प्रकार से ना उनके परिचित के खाते में क्रेडिट हुए और ना ही पीड़ित के खाते में वापस पहुंचे। परेशान राजेंद्र सिंह ने इस संबंध में आठ जुलाई को चौकी मैहलचौरी थाना गैरसैण में दर्ज कराई। सूचना पर कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी मैहलचौरी उपनिरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज द्वारा उक्त शिकायत साइबर सेल को प्रेषित करने के साथ, संबंधित बैंक, गूगल पे और एनपीसीएल से संपर्क व अन्य कार्यवाही करने के बाद बीते नौ अगस्त को एक लाख रूपये की धनराशि शत प्रतिशत बरामद करवाकर पीड़ित को वापस करवाई गई। यह भारी भरकम रकम वापस खाते में पहुंचने पर पीड़ित व्यक्ति की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने पुलिस का धन्यवाद किया है।  —————————————————– चमोली पुलिस ने इस संबंध में एक अपील भी जारी की है। पुलिस ने निवेदन किया है कि कस्टमर केयर के नम्बर मोबाइल फोन में सर्च करने के बजाय ऑफिसियल वेबसाइटों से ही लें, क्योंकि सर्च करने पर भी कई ठग आपके इंतजार में बैठे रहते हैं। किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें, किसी भी अंजान फोन कॉल के बहकावे में आकर अपने खाते का विवरण, एटीएम की डिटेल कतापि शेयर न करें, अंजान क्यूआर कोड को स्कैन न करें, थर्ड पार्टी एप को डाउनलोड करने से बचें। 

error: Content is protected !!