वाहन में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है कारण, पुलिस जांच में जुटी–
जोशीमठः जोशीमठ के सेलंग गांव में बुधवार को देर रात को सड़क किनारे पार्किंग किए गए वाहन पर अज्ञात कारणों से आग लग गई। वाहन में अचानक आग की तेज लपटें उठीं और पलभर में ही वाहन राख में तब्दील हो गया।
बताया जा रहा है कि वाहन स्वामी सुभाष भंडारी के द्वारा कुछ महीने पहले ही वाहन खरीदा गया था, और गांव के पास ही सड़क पर गाड़ी पार्क की गई थी। जोशीमठ थाना प्रभारी विजय भारती ने बताया कि आग लगने का कारण वाहन में शॉर्ट सर्किट,या पटाके भी हो सकता है, मामले को लेकर जाच चल रही है।