आस्थाः केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल में छह माह के लिए हुए बंद–

by | Oct 27, 2022 | आस्था, चारधाम, रूद्रप्रयाग | 0 comments

 

जय बाबा केदार के जयघोष के साथ बाबा केदार की डोली हिमालय क्षेत्र को छोड़कर रामपुर के लिए हुई रवाना–

गुप्तकाशीः जय बाबा केदार के जयघोष के साथ केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल में छह माह तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। बाबा केदार की डोली ने हिमालय क्षेत्र को छोड़कर निचले क्षेत्रों के लिए प्रस्थान कर दिया है। केदारनाथ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। 

केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 8.30 बजे विधिविधान के साथ बंद कर दिए गए हैं। बाबा केदार की डोली धाम से शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करते हुए शाम तक रामपुर पहुंचेगी। 29 अक्टूबर को बाबा केदार की डोली छह माह की पूजा अर्चना के लिए पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान हो जाएगी।

इस वर्ष केदारनाथ यात्रा में दर्शनार्थियों का नया रिकार्ड बना है। 6 मई से शुरू हुई यात्रा में कुल 15 लाख,60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। यात्रा, रोजगार और कारोबार की दृष्टि से भी पूरी तरह केदारनाथ की यात्रा सफल रही। केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के दौरान धाम में हजारों श्रद्घालु भी मौजूद रहे। श्रद्घालुओं ने भगवान केदार की पूजा अर्चना कर अपने परिवार की कुशलता की कामना की। कई तीर्थया‌त्रियों ने अगले साल केदारनाथ आने का संकल्प लिया। 

error: Content is protected !!