पढ़ें किसने किया यह कारोबार, इस बार केदारनाथ में पहुंचे रिकॉर्ड तीर्थयात्री–
गुप्तकाशीः इस बार केदारनाथ की यात्रा ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस बार 15 लाख 36 हजार तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। बाबा केदार के कपाट 27 अक्टूबर को बंद हो गए हैं।
केदारनाथ में घोड़े खच्चर 101.34 करोड़ का कारोबार हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा के सफल संचालन पर खुशी व्यक्त करते हुए बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के साथ ही अन्य मंदिर अधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं। केदारनाथ में शुरुआत से ही तीर्थयात्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो अंत तक देखने को मिला।
जीएमवीएन से लेकर निजी होटल, लॉज संचालकों को भी यात्रा से जबरदस्त फायदा हुआ। केदारनाथ यात्रा से सरकार को करीब आठ करोड़ का राजस्व भी प्राप्त हुआ है। सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए प्रशासन की ओर से 4302 घोड़ा मालिकों के 8664 घोड़े खच्चर पंजीकृत किए थे,
इस सीजन में 5.34 लाख तीर्थयात्री घोड़े खच्चरों से केदारनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर गए। डंडी-कंडी वालों ने भी 86 लाख की कमाई की। हेली कंपनियों ने 75 करोड़ 40 लाख की कमाई की। सीतापुर और सोनप्रयाग पार्किंग से सरकार को 75 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ।