देश का गर्वः आईटीबीपी की 8वीं वाहिनी ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस– 

by | Oct 31, 2022 | चमोली, राष्ट्रीय | 0 comments

रन फॉर यूनिटी का किया आयोजन, शपथ, मार्च पास्ट कार्यक्रम का हुआ आयोजन–

गौचरः गौचर स्थित 8वीं वाहिनी, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के सेनानी हफीजुल्लाह सिद्दीकी के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस व राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी में वाहिनी के अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों, हिमवीरों और हिमवीरांगनाओं, वन विभाग के अधिका‌री-कर्मचारियों व केंद्रीय विद्यालय गौचर के अध्यापकों और छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।

वाहिनी मुख्यालय गौचर से ग्राम नगरासू वापस वाहिनी मुख्यालय गौचर तक दस किलोमीटर की रन फॉर यूनिटी में देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संदेश दिया और साथ ही कमांडेंट महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे ‌भविष्य के कर्णधार हैं। उन्हें आपस में एकता के साथ मिलजुल कर रहने और देश की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान निभाना चाहिए। 

इस दौरान कमांडेंट ने राष्ट्रीय एकता दिवस और सतर्कता जागरुकता सप्ताह की शपथ दिलाई। 

error: Content is protected !!