समस्याः सीएमओ के उड़ गए होश, जब सिक्स सिग्मा ने थमाई 50 लाख रुपये के स्वास्थ्य उपकरणों की सूची– 

by | Nov 2, 2022 | चमोली, स्वास्थ्य | 0 comments

सिक्स सिग्मा के बदरीनाथ में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के दावों की निकली हवा, उपकरण तक नहीं–   

गोपेश्वरः  बीते सात अक्टूबर को जिला सभागार में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में सिक्स सिग्मा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। उस बैठक में सिक्स सिग्मा के सीईओ डा. प्रदीप भारद्वाज ने कहा कि जिला प्रशासन हमको धाम और ऊंचाई वाले गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं संचालित करने की सिर्फ लिखित अनुमति दे दे तो, बर्फबारी में भी हमारे डॉक्टर हेलीकॉप्टर पर रस्सी के सहारे उन गांवों में पहुंचेंगे और मरीज को स्वास्थ्य लाभ देंगे।

यदि कोई ट्रेकर कहीं उच्च हिमालय क्षेत्र में फंस गया और बीमार हो गया है तो हमारा डॉक्टर हेलीकॉप्टर से वहीं पहुंच जाएगा। बदरीनाथ में दवाईयां और आधुनिक उपकरणों से लैस अस्पताल का संचालन करेंगे।  बड़ी-बड़ी बातें और बेहतर स्वास्थ्य के दावे जब हुए तो जिलाधिकारी और सीएमओ गदगद हो गए। इसके बाद समझौता हुआ तो 11 अक्टूबर से सिक्स सिग्मा ने बदरीनाथ धाम में स्वास्थ्य सुविधा देने की बात कही।

लेकिन कुछ ही दिन बाद सिक्स सिग्मा की ओर से सीएमओ डा. राजीव शर्मा को एक सूची मिली, जिसमें दवाई से लेकर स्वास्थ्य उपकरण खरीदकर देने की बात कही गई थी।  जिनकी कीमत लगभग 50 लाख थी। साथ ही बदरीनाथ में सिक्स सिग्मा कर्मचारी सरकारी अस्पताल में बैठने लगे। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने आपत्ति जताई है। 

सिक्स सिग्मा के सीईओ डा. प्रदीप भारद्वाज से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब मैनेज हो गया है। हम धाम में अगले साल से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देंगे। हम माणा गांव तक भी विजिट पर जा रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग के साथ अब सबकुछ ठीकठाक हो गया है।  

error: Content is protected !!