धार्मिकः किलौंडी नारायण गांव में पांडव परिवार ने किया पवित्र गंगा स्थान– 

by | Nov 3, 2022 | आस्था, चमोली, संस्कृति | 0 comments

पांडव नृत्य आयोजन में उमड़ रहा श्रद्घालुओं का हुजूम, मां गंगा और अस्त्र-शस्त्रों की हुई पूजा– 

चमोलीः दशोली विकास खंड के किलौंडी नारायण गांव में इन दिनों पांडव नृत्य की धूम मची है। बृहस्पतिवार को पांडवों ने अलकनंदा में पवित्र स्नान किया और अस्त्र-शस्त्रों की पूजा-अर्चना की। श्रद्घालुओं ने पांडवों की पूजा की और अपने परिवार की कुशलत की कामना की।

29 अक्टूबर से किलौंडी के नारायण गांव में पौराणिक पांडव नृत्य का आयोजन चल रहा है। बुधवार को भव्य रुप से गैंडा वध का आयोजन हुआ। बृहस्पतिवार को पांडव परिवार ने अपने अस्त्र-शस्त्रों के साथ मां गंगा की पूजा-अर्चना कर पवित्र स्नान किया।  

किलौंडी नारायण गांव में 18 साल बाद पांडव नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। गंगा स्नान के बाद य‌ुधिष्ठिर, अर्जुन, भीम, नकुल, सहदेव, कुंती, द्रोपदी और कृष्ण के पश्वा ने अस्त्र-शस्त्रों के साथ ढोल-दमाऊं की थाप पर नृत्य किया।

ग्रामीणों ने पांडव परिवार की पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की कुशलता की कामना की। इस मौके पर ग्राम प्रधान दीपक असवाल, आयोजन समिति के अध्यक्ष नंदन सिंह असवाल, केएस असवाल, रणजीत सिंह, महिपाल सिंह, डबल सिंह, प्रेम सिंह, अंकित, संदीप, सोबत सिंह, रमेश असवाल, हरेंद्र सिंह, अनुज सिंह, सुधीर नेगी,

सुरजीत सिंह, कलम सिंह, शिशुपाल, हरेंद्र, वीरेंद्र, धन सिंह, दीवान सिंह, राकेश सिंह, कुंदन सिंह, शिव सिंह, शिशुपाल सिंह, सुधीर, धनसिंह, कल्याण सिंह, राकेश सिंह, कुंदन सिंह, अवतार सिंह, रणजीत सिंह, सुरजीत, विक्रम, प्रेम सिंह, सोबत सिंह, दीवान सिंह, शिव सिंह, हरि सिंह के साथ ही युवक और महिला मंगल दल के महिलाएं और युवा मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!