चमोलीः 32 साल में पहली बार कोई जिलाधिकारी पहुंचा डुमक-कलगोठ गांव– 

by | Nov 4, 2022 | चमोली, राजकाज | 0 comments

18 किमी पैदल चढ़ाई चढ़कर गांव पहुंचे डीएम ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, फूल-मालाओं से हुआ स्वागत– 

गोपेश्वरः  जिलाधिकारी हिमांशु खुराना 18 किमी की पैदल चढ़ाई नापकर जिले के सबसे दूरस्थ गांव डुमक पहुंचे। डुमक-कलगोठ गांव में जिलाधिकारी पहुंचे, तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जिलाधिकारी अपने साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी लेकर गए थे। 32 साल बाद जिलाधिकारी को गांव में पाकर ग्रामीण काफी प्रसन्न हुए। उन्होंने जिलाधिकारी का फूल मालाओं से स्वागत किया और अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

जिलाधिकारी ने किमाणा, कलगोठ और डुमक पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं और विभिन्न विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कलगोठ में एएनएम सेंटर और प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।

यहां उन्होंने ग्रामीणों की चौपाल लगाकर समस्याएं सुनी। कलगोठ की ग्राम प्रधान बीना देवी और ग्रामीणों ने कहा कि गांव में जिलाधिकारी पहुंचे हैं। जिससे क्षेत्र की समस्याओं का समाधान हो पाएगा। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के सामने कई समस्याएं रखी।

ग्रामीणों ने सैंजी लग्गा कुजौं-मैकोट मोटर मार्ग के किसी 22 से 24 में समरेखण विवाद दूर करने, राजकीय इंटर कॉलेज कलगोठ में शिक्षकों व प्रधानाचार्य के रिक्त पद पर तैनाती करने, विद्यालय में प्रयोगशाला निर्माण, फसलों की सुरक्षा के लिए घेरबाड़ करने की मांग उठाई। जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जाएगा।

error: Content is protected !!