थाना गोपेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान किया व्यक्ति को गिरफ्तार–
गोपेश्वरः जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक चमोली के पर्यवेक्षण में शुक्रवार को पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में सघन चैकिंग के दौरान फायर सर्विस निकट न्यू बस अड्डा घिंघराण में अभियुक्त वृजपाल 28 हाफ मेकडोवेल्स मार्का नंबर 1 कुल 14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना गोपेश्वर में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।