देश के नामी गिरामी डॉक्टर पहुंचे नंदप्रयाग, 1650 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण– 

by | Nov 5, 2022 | चमोली, स्वास्थ्य | 0 comments

सुबह छह बजे से ही लग गई थी मरीजों की लाइन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी पहुंचे– 

गोपेश्वरः स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पत्रकार रहे स्वर्गीय राधाकृष्ण वैष्णव की पुष्य स्मृति में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। नोएडा से पहुंचे देश के नामी गिरामी विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 1650 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया और दवाईयों का वितरण किया गया। दूरस्थ गांवों से पहुंचे ग्रामीणों ने भी शिविर का लाभ उठाया। शिविर स्थल पर सुबह छह बजे से ही मरीजों की लाइन लगनी शुरू हो गई थी।

शिविर में हृदय रोग किडनी, डायबिटीज, कमर दर्द, हड्डी की बीमारियों, घुटने के दर्द, फेफड़ों की बीमारी, हड्डियों में उपस्थित कैल्शियम की मात्रा, बढ़ा हुआ लीवर, सांस की, गले की, नाक की बीमारियों का उपचार किया जाएगा। इसके अलावा आंख, दांत, खुजली के चिकित्सक भी उपलब्ध रहे। नंदप्रयाग के वैष्णव परिवार की ओर से पिछले 20 सालों से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाता है।

शिविर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी पहुंचे। उन्होंने शिविर में पहुंचे मरीजों का हालचाल जाना। उन्होंने शिविर स्थल में निर्धन लोगों को वस्त्र वितरण कार्यक्रम भी शुरू किया। इस दौरान कई जरुरतमंदों को कपड़े भेंट किए गए। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष डा. हिमानी वैष्णव, चमोली सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष डा. जेपी वैष्णव, डा. गिरीश चंद्र वैष्णव, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश पुजारी, समीर बहुगुणा, महेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!