चमोली के इन होनहारों ने पास की नेट की परीक्षा, बनेंगे प्रोफेसर– 

by | Nov 6, 2022 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

रवि, कुलदीप, चंदन और बरखा ने पास की नेट परीक्षा, प्रतिमाह सरकार उठाएगी शोध का खर्च–

गोपेश्वरः देव संस्क‌ृति विश्व विद्यालय में अध्ययनरत गोपेश्वर के योग विज्ञान के छात्र रवि प्रकाश मलेठा के साथ ही राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तीन विद्यार्थियों ने नेट परीक्षा पास कर ली है। इसमें एक छात्र ने लगातार तीसरी बार नेट परीक्षा पास की है।

गोपेश्वर महाविद्यालय के मीडिया कॉर्डिनेटर डा. दर्शन सिंह नेगी ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर की प्रतिष्ठित नेट परीक्षा में महाविद्यालय के तीन छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है। सैन्य विज्ञान में कुलदीप कुमार, भूगोल विषय में चंदन और पर्यावरण विज्ञान में बरखा बिष्ट ने नेट परीक्षा पास की है।

उन्होंने बताया कि चंदन सिंह ने लगातार तीसरी बार नेट परीक्षा पास की है। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. मनोज उनियाल, डा. जगमोहन नेगी, डा. मुकेश टम्टा, डा. बीपी देवली, डा. प्रकाश शाह, डा. हर्षि खंडूड़ी, डा. गिरधर जोशी आदि ने खुशी व्यक्ति करते हुए तीनों को शुभकामनाएं दी। कहा कि यह तीनों अन्य छात्र-छात्राओं के लिए भी प्रेरणा हैं।

वहीं, गोपेश्वर हल्दापानी के रवि प्रकाश मलेठा ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की ह। रवि मौजूदा समय में देव संस्कृति विवि से योग साइंस की पढ़ाई कर रहा है। 

error: Content is protected !!