गोपेश्वर। चमोली जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने अपनी प्राथमिकता गिनाई। जिलाधिकारी का फोकस आपदा की स्थिति से निपटने, कोविड की तीसरी संभावित लहर की रोकथाम और स्वरोजगार पर रहेगा। मंगलवार को जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट सभागार में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि चमोली आपदा प्रभावित जिला है। यदि कहीं ऐसी स्थिति आती है तो बचाव कार्य तुरंत शुरू हो सकें इसके लिए प्रशासन को अलर्ट रखा जाएगा। प्रभावितों को समय पर सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। कोविड की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए मुस्तैदी से काम किया जाएगा। मानव संसाधन से लेकर अन्य सभी जरूरी काम समय पर पूरे किए जाएंगे। कहा कि कोविड के चलते कई लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है। ऐसे में सरकारी योजनाओं के तहत अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि बदरीनाथ मास्टर प्लान केंद्र और प्रदेश सरकार की भी प्राथमिकता में है। बदरीनाथ को भव्य नगरी के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यों को त्वरित गति से कराया जाएगा। कहा कि जो भी अपेक्षाएं और आकांक्षाएं होगी उनको सबके सहयोग से पूरा किया जाएगा। आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।