गोपेश्वर में राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता शुरू हुई–

by | Nov 6, 2022 | खेल, चमोली | 0 comments

 

पौड़ी ने जीता राज्य आमंत्रण फुटबाल का उद्घाटन मैच, अन्य मैचों का भी पढ़ें परिणाम– 

गोपेश्वरः गोपेश्वर स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार से राज्य आमंत्रण फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन हो गया है। उद्घाटन मैच पौड़ी ने जीता। पौड़ी की टीम ने हरिद्वार को 4-1 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।

खेल विभाग की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने किया। प्रतियोगिता का पहला मैच पौड़ी और हरिद्वार के बीच खेला गया। पौड़ी की तरफ से नीरज ने दूसरे, शशांक ने 24वें मिनट में 1-1 गोल और अजय ने 33वें व 54वें मिनट में दो गोल किए, जबकि हरिद्वार की ओर से एक मात्र गोल निशांत ने 32वें मिनट में किया।

दूसरे मैच में हल्द्वानी हॉस्टल ने रुद्रप्रयाग को 4-1 से हराया। विजेता टीम की ओर से तनिष्क भंडारी नें 5वें व 17वें मिनट में दो गोल, पवनदीप ने 43वें औरं जतिन कुमार नें 58वें मिनट में 1-1 गोल कर टीम को जीत दिलाई।

तीसरे मैच में बागेश्वर ने गौचर को 3-2 से हराया। बागेश्वर की ओर से अमित ने 8वें, हिमांशु ने 26वें, जतिन कार्की ने 51वें मिनट में 1-1 गोल किया। गौचर की टीम की से वीरेंद्र ने 23वें और अमित ने 47वें मिनट में 1-1 गोल किया। चौथे मैच में डीएफए टिहरी ने डीएफए उत्तरकाशी को 2-0 से हराया। टिहरी की टीम से अंकित सेमवाल ने 8वें और 36वें मिनट में दो गोल किए।

प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक गोपाल सिंह, आनंद देव, भगवत मेर और लाईन मैन की भूमिका में नवीन कुंवर एवं विपिन बिष्ट रहे। इस दौरान राजकीय बालिका हाईस्कूल नैग्वाड़ की प्रधानाध्यापिका लता झिंक्वाण, खेल विभाग के सीएओ विक्रम चौधरी, कमल किशोर, जयदीप झिंक्वाण, विकेंद्र चौहान, जगदीश रावत, ग्राउंड स्टाप राजपाल सिंह, उत्तम सिंह, देवेन्द्र सिंह, विक्रम कंडेरी, अनूप नेगी आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई। 

error: Content is protected !!