चमोलीः कमान संभालते ही एक्शन मोड में पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल– 

by | Nov 8, 2022 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

नशा तस्कर पर किया वार, 1 किलो 600 ग्राम चरस और 53 हजार रूपये के साथ एक तस्कर गिरफ्तार– 

गोपेश्वर। जनपद चमोली के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक, प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा जनपद की कमान सभालते ही नशा उन्मूलन अपनी मुख्य प्राथमिकता बताई गयी थी, नशे एवं ड्रग्स के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिये उनके अवैध नशा कारोबारियों पर नकेल कसने के लिये सभी क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्ष व एसओजी को आवश्यक  दिशानिर्देश देकर एक्टिव कर दिया गया था, 

नशा उन्मूलन हेतु पूर्व से चलाये जा रहे “नशामुक्त चमोली” अभियान को और अधिक प्रभावी रुप से लागू करने के लिये सभी को उचित निर्देश दिये गये, नशामुक्त चमोली अभियान को प्रभावी बनाते हुये प्रमोद कुमार शाह, पुलिस उपाधीक्षक चमोली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली एवं प्रभारी एसओजी चमोली द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु कोतवाली चमोली व एसओजी की एक संयुक्त टीम गठित की गयी।

टीम द्वारा जाल बुनते हुये कल सोमवार को पीपलकोटी रोड़ नवोदय विद्यालय बैंड पुराने टीन शैड के पास से आ रहे  तस्कर कुंवर सिंह पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम ल्यारी थैणा पो0 उर्गम तहसील जोशीमठ जनपद चमोली को अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से 1 किलो 600 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह गांव में अलग अलग जगह से चरस इकट्ठा कर मैन रोड के ढाबों में अपने एजेंट बिठा कर यात्रा मार्ग में चलने वाले ड्राइवरों के माध्यम से आगे बेचते है।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक नवनीत भण्डारी, प्रदीप रावत चौकी प्रभारी पीपलकोटी, कांस्टेबल मनमोहन भण्डारी,  संजय बलूनी, आशुतोष तिवारी और रविकांत मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!