पोखरी के चरणा चाईं गांव का पंचायत भवन बना चर्चा का केंद्र, पढ़ें पंचायत भवन की खासियत–

by | Aug 10, 2021 | चमोली | 0 comments

 

चमोली।  चमोली जनपद के पोखरी ब्लॉक के चरणा चाईं गांव का पंचायत भवन सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूट रहा है। भवन की भव्यता देखकर हर कोई इसकी तारीफ करने में लगा हुआ है। ४५ बाई २८ फीट की जमीन पर २० लाख की लागत में दो मंजिला पंचायत भवन बनाया गया है। भवन के निचले तल में एक बरामदा, तीन कक्ष हैं। एक कक्ष ग्राम प्रधान कार्यालय, एक कंप्यूटर कक्ष और ग्राम विकास अधिकारी कार्यालय है। तीसरा कमरा आधुनिक सुविधायुक्त है। जिसमें रात्रि विश्राम की सुविधा भी है। कमरों में टायलेट और बाथरूम अटैच हैं। ऊपरी तल को सभाकक्ष के रूप में बनाया गया है। सरणा चांई की ग्राम प्रधान अंशु देवी ने बताया कि राज्य सेक्टर के मद से १७ लाख रुपये में निर्माण कार्य किया गया। जबकि तीन लाख रुपये में सोलर प्लांट लगाया गया है। बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने भी भवन की तारीफ की है। विधायक ने इसे विकास का मॉडल बताया है। जिला पंचायत राज अधिकारी लोकपाल सिंह नेगी ने बताया कि जिले को इस मॉडल के तीन पंचायत भवन मिले थे। पोखरी के चरणा चाईं, नारायणबगड़ के सिकोरी और गैरसैंण के पंचाली गांव में यह भवन बनने हैं। चरणा चाईं में भवन बन गया है। ग्राम प्रधान ने हमें फोटो ग्राफ भेजी हैं, भवन काफी अच्छा बना है। ग्राम पंचायत को 17 लाख का भुगतान किया जा चुका है। अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद शेष तीन लाख का भुगतान भी कर दिया जाएगा। 

error: Content is protected !!