अध्यक्ष ने कहा-संगठित होकर करेंगे काम, अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे सरकार की योजनाएं–
चमोलीः भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी का जनपद में जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। गौचर, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, चमोली, बिरही, पीपलकोटी और जोशीमठ में जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
नंदप्रयाग और जोशीमठ में जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने कार्यकर्ताओं को अभी से लोकसभा चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने सरकार की विकास योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया। कहा कि महिलाओं से लेकर असहाय लोगों के लिए सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही हैं।
लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। शुक्रवार को जिलाध्यक्ष बदरीनाथ धाम में मत्था टेकने के बाद कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे।इस मौके पर नंदप्रयाग की नगर पंचायत अध्यक्ष डा. हिमानी वैष्णव, जिला पंचायत सदस्य नंदिता रावत, कर्नल रावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, जिला उपाध्यक्ष तारा दत्त थपलियाल, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र तोपाल, विजय कप्रवाण, मुकेश कुमार, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण फरकिया, माधव सेमवाल, नितिश चौहान, प्रदीप नौटियाल आदि मौजूद रहे।