फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले विक्रेताओं को ऋण वितरित करने के निर्देश–

by | Nov 10, 2022 | चमोली, राजकाज | 0 comments

‌डीएम हिमांशु खुराना ने पीएम आवास योजना की समीक्षा बैठक के दौरान दिए ये निर्देश– 

गोपेश्वरः जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कलक्ट्रेट सभागार में अधिशासी अधिकारियों की बैठक लेते हुए प्रधानमंत्री आवास शहरी और पीएम स्वानिधि योजना की प्रगति की समीक्षा की। डीएम ने पीएम आवास योजना के निर्माणाधीन आवासों को 30 नवंबर और फाउंडेशन स्तर पर निर्माणाधीन आवासों को दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। 

डीएम ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि धनराशि के अभाव में यदि किसी आवास का काम रुका है तो उसकी सूचना तत्काल उपलब्ध कराएं। जिससे शासन को डिमांड भेजी जा सके। डीएम ने फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले विक्रेताओं को लक्ष्य के अनुसार ऋ‌ण वितर‌ि करने के निर्देश दिए, साथ ही डीएम ने पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना की समीक्षा करते हुए बैंकों में लंबित आवेदनों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने, थूकने और पॉलीथिन का उपयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए। डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करने और सेग्रिगेशन की हर दिन की प्रगति की रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।

बैठक में बताया गया कि जिले में स्वीकृत 1540 पीएम आवासों में से 991 आवास बन चुके हैं। पीएम स्वानिधि में 246 लक्ष्य के सापेक्ष 169 स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण आवंटित किया गया है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी सहित अन्य अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!