विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना टीएचडीसी की ओर से आयोजित की गई प्रतियोगिताएं– 

by | Nov 10, 2022 | चमोली, जागरुकता | 0 comments

भाषण में साक्षी और नारा प्रतियोगिता में अनुभव रहे प्रथम– 

पीपलकोटीः विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना टीएचडीसी पीपलकोटी की ओर से सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं की भाषण और स्वरचित नारा प्रतियोगिता आयोजित की गई।

भाषण में साक्षी, अनुश्री और शिवांश जबकि स्वरचित नारा प्रतियोगिता में अनुभव पंत, मुकुल और दिया क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान बदरीनाथ वन प्रभाग के उप वनक्षेत्राधिकारी नरेंद्र सिंह नेगी ने वनों को आग से बचाने, वन्य जीवों की सुरक्षा और अधिक से अधिक पौधरोपण करने पर जोर दिया।

इस मौके पर पर्यावरण अधिकारी एनएस चौहान, कनिष्ठ अधिकारी आनंद सिंह रावत, देवेंद्र सिंह बुटोला धीरज अधिकारी, नरेंद्र, वन आरक्षी सुनीता देवी, एनएस चौहान अधिकारी पर्यावरण, आनंद सिंह रावत कनिष्ठ अधिकारी, देवेंद्र सिंह बुटोला ‌कनिष्ठ अभियंता, धीरज अधिकारी अभियंता आदि मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!