नंदा राजजात यात्रा की तर्ज पर आयोजित होगी नंदीकुंड नंदाजात–

by | Nov 11, 2022 | आस्था, चमोली | 0 comments

नंदीकुंड नंदा जात समिति की बैठक में नई कार्यकारिणी का किया गया गठन,बीरेंद्र कठैत अध्यक्ष और अंकित बने समिति के सचिव– 

गोपेश्वरः  नंदीकुंड नंदाजात समिति की गोपेश्वर में आयोजित बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें  सर्वसम्मति से डुमक निवासी प्रेम सिंह सनवाल को समिति का संरक्षक, देवरखडोरा के प्रधान बीरेंद्र कठैत को अध्यक्ष, अंकित भंडारी को सचिव कुजोमैकोट के प्रधान दिलबर भंडारी उपाध्यक्ष और बेमरू के सतीश हटवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया।

इसके अलावा डुमक गांव के प्रताप सिंह सनवाल, जयदीप सनवाल, संदीप सोनी, मोहन सनवाल, संजय नेगी, रौलीग्वाड़ के हरेंद्र सिंह राणा, दीपा मोल्फा, नैलकुड़ाव की मंजू नैनवाल, डुंग्री के विनोद कुमार, बिजराकोट के सुरेंद्र नेगी, पाडुली के दीपक बिष्ट, खडोरा के सुरेंद्र रौतेला, गुडवेंद्र सिंह, बौंला के पंकज नेगी, बेमरू के पंकज कुमार, मठझड़ेता के संजय राणा, कौंजपोथनी के कुंदन कठैत, कुजौं के जगदीश रावत, स्यूंण के अरुण राणा और जैसाल के सौरभ डंडरियाल को सदस्य बनाया गया है।

बैठक में नई कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि वर्ष 2024 में नंदीकुंड जात को बृहद रूप से नंदा राजजात यात्रा की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा। इसमें शासन, प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से सहयोग लिया जाएगा। संचालन बेमरू के सरपंच रविंद्र नेगी ने किया। 

error: Content is protected !!