वेतन सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर गए परियोजना के वर्कर
पीपलकोटीः अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना निर्माण कार्य में लगी हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के वर्कर वेतन भुगतान सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। कंपनी के वर्करों ने एलान किया है कि जब तक मांगों पर कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक काम पर नहीं लौटेंगे। शनिवार से परियोजना के डैम और पावर हाउस साइड परियोजना कार्य ठप पड़ गया है। बड़ी संख्या में वर्करों के हड़ताल पर जाने से एचसीसी कंपनी प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए हैं। कई वर्करों को कंपनी के अधिकारियों ने बहलाना, फुसलाना भी शुरू कर दिया है।
शनिवार को सुबह सभी वर्कर परियोजना स्थल पर तो पहुंचे, लेकिन उन्होंने कार्य नहीं किया। वर्करों ने एक स्वर में अपनी मांगों पर कार्रवाई की मांग की। यूनियन के अध्यक्ष शेखर चंद्र और सहसचिव विवेकानंद हटवाल ने 2021 के माह अक्तूबर के वेतन का भुगतान, सालाना बोनस और मेडिकल की सुविधा दिए जाने की मांग को लेकर हड़ताल शुरू करने का एलान किया, जिसके बाद वर्कर बिना काम किए ही अपने घरों को लौट गए। वर्करों ने एलान किया है कि जब तक मांगों पर कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक कार्य पर नहीं लौटेंगे।
यूनियन के सचिव धीरज परमार, हरीश चद्र हटवाल, दिनेश रावत, चंदन पंवार, प्रदीप बुटोला, हर्षवर्द्घन रावत, अंकित राणा, आशीष चंदोला आदि ने कहा कि वर्कर लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की योजना बना रहे हैं। कंपनी प्रबंधन की ओर से उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे उनमें आक्रोश है।