बदरीनाथ की विभिन्न पूजाओं में हुए सम्मलित–
बदरीनाथः जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने शनिवार को बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से महामंडलेश्वर को बदरीनाथ जी का प्रसाद और अंगवस्त्र भेंट किए गए। वे सुबह करीब 11 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे और बदरीनाथ की विभिन्न पूजाओं में सम्मलित हुए।
करीब एक घंटे तक बदरीनाथ धाम में रहने के बाद वे देहरादून लौट गए। इस मौके पर मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, मंदिर समिति के सदस्य भास्कर डिमरी, विक्रम अहलूवालिया, रविशंकर, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल,
थाना प्रभारी केसी भट्ट, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, डा. हरीश गौड़, पूजा प्रभारी केदार सिंह रावत, नगर पंचायत के ईओ सुनील पुरोहित, संजय तिवारी, विकास सनवाल, संजय भंडारी, देवेंद्र चौहान के साथ ही कई भक्तगण मौजूद रहे।