तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का रविवार को हुआ समापन–
गोपेश्वरः स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में पिछले तीन दिनों से आयोजित हो रही जिला स्तरीय शीतकालीन खेल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में गैरसैंण विकासखंड चैंपियन बना। दूसरे स्थान पर दशोली और तीसरे स्थान पर कर्णप्रयाग विकासखंड रहा। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में खूब दमखम दिखाया।
खेल प्रतियोगिताओं के तीसरे और अंतिम दिन 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें सीनियर बालक वर्ग में गैरसैंण से धमेंद्र, थराली से अर्जुन, देवाल से कृपाल सिंह, बालिका वर्ग में गैरसैंण से भावना, गैरसैंण से सृष्टि और शिवानी, जूनियर बालक वर्ग में गौचर से अविनाश, गौचर से आयुष, देवाल से लोकेंद्र, बालिका वर्ग में सिमली से आरती, थालाबैंड से अदिती और नारायणबगड़ से हरशिता क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता में व्यक्तिगत चैंपियनशिप में सीनियर वर्ग से जीआईसी बैरांगना के रोहित राणा, जूनियर बालक वर्ग से जीआईसी माणा घिंघराण के प्रियांशु बिष्ट, बालिका वर्ग से जीआईसी ग्वालदम की हंसिका, सब जूनियर बालक वर्ग से जीआईसी गौचर की अभिलाश और जीआईसी देवाल के देवेंद्र कुमार चैंपियन बने।
प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक अतुल सेमवाल ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। राज्य स्तर पर चयनित खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य स्तर पर बेहतर से बेहतर देने का प्रयास करें। इस मौके पर केसी पंत, गोपाल बिष्ट, कमल चौहान, रघुनाथ बुटोला, अजय फरस्वाण, अजीत नेगी, जयदीप झिंक्वाण, एनएस सती, सीमा पुंडीर, बबीता भंडारी, गजपाल सिंह, दिनेश अंथवाल, लक्ष्मी नेगी आदि मौजूद रहे।