‌विद्यालय में ही चिल्लाने लगी 20-25 छात्राएं, मची अफरा-तफरी– 

by | Nov 16, 2022 | चमोली, शिक्षा, समस्या | 0 comments

चमोली जनपद के इस स्कूल में प्रार्थना के बाद चिल्लाने लगी छात्राएं, प्रधानाचार्य ने अभिभावकों को बुलाया– 

चमोलीः नंदानगर विकास खंड के राजकीय इंटर कॉलेज पगना में बुधवार को छात्राओं की अजीबो गरीब हरकत से शिक्षक और छात्र चकित रह गए। करीब एक घंटे तक विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल रहा। हुआ यूं कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे तक प्रा‌र्थना हुई।

सभी छात्राएं भी प्रार्थना में शामिल हुई। उसके बाद अचानक एक छात्रा चिल्लाने लगी। शिक्षक उसके चिल्लाने की वजह को पता कर ही रहे थे, तभी तक दूसरी, तीसरी और फिर 20 से 25 छात्राएं एक-एक कर चिल्लाने लगी। शिक्षकों और छात्रों को कुछ समझ ही नहीं आ रहा था, यह हो क्या रहा है।

प्रधानाचार्य अनंत विजय कप्रवाण ने शीघ्र छात्राओं के अभिभावकों को इसकी जानकारी दी और शीघ्र विद्यालय में बुलाया। कुछ देर बाद अभिभावकगण विद्यालय में पहुंचे। ‌उन्होंने छात्राओं को किसी तरह चुप कराया। शिक्षक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं इस घटना से अचंभित हैं।

अभिभावक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उनकी आठवीं में पढ़ने वाली बेटी भी अचानक चिल्लाने लगी थी। उसे घर ले गए। सभी छात्राएं चिल्लाने और रोने की हरकतें कर रही थी। प्रधानाचार्य ने अभिभावकों को फिलहाल छात्राओं को विद्यालय न भेजने और उन्हें मनो चिकित्सकों को दिखाने की सलाह दी है। 

error: Content is protected !!