शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ज्योतिष्पीठ में हुए विराजमान– 

by | Nov 17, 2022 | आस्था, चमोली, धर्म | 0 comments

बदरीनाथ धाम में 220 वर्ष बाद दोबारा शुरू होगी यह परंपरा, अनुयायियों में उत्साह–  

जोशीमठः ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज गुरुवार को 

अपराह्न में चार बजे ज्योतिर्मठ मैं पहुंचे,जहां पर स्थानीय लोगों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया, 19 नवम्बर को बद्रीनाथ के कपाट बन्द होते समय  शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती उपस्थिति रहेंगे,

परम्परा को कायम रखने के लिए ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती बद्रीनाथधाम पहुंचेगे। बद्रीनाथ के कपाट बन्द होते समय व खुलने के समय शंकराचार्य की उपस्थिति की परम्परा को पुनः लगभग दो सौ बीस वर्ष बाद शुरु किया जाएगा।

उक्त जानकारी ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती के मीडिया प्रभारी डाक्टर शैलेन्द्र योगी उर्फ योगीराज सरकार ने दी है।

error: Content is protected !!