– चमोली। पर्यटन विभाग गोपेश्वर चमोली द्वारा वित्तीय वर्ष 2021 22 में जिला योजना व अन्य स्वीकृत योजना के अंतर्गत साहसिक प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के लिए जनपद के शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ 18 वर्ष से 40 वर्ष आयु वर्ग के युवकों युवतियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। इच्छुक युवक-युवती जिला पर्यटन विकास अधिकारी गोपेश्वर या सहायक पर्यटन कार्यालय जोशीमठ से आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा कर सकते हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अतिरिक्त मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के अंतर्गत विकासखंड जोशीमठ के ग्राम चमतोली और कुंडीखोला के युवक और युवतियों को ट्रैकिंग गाइड और इक्विपमेंटस का प्रशिक्षण कराया जाना है। इस परीक्षण हेतु इच्छुक युवक और युवतियां पर्यटन कार्यालय जोशीमठ में अपना आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं। आरक्षित वर्ग के आवेदकों द्वारा आवेदन पत्र जमा करने पर नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों का चयन प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर होगा। इसको लेकर अधिक जानकारी के लिए किसी भी दिन जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय गोपेश्वर के दूरभाष नंबर 01372- 25 3185 और मोबाइल नंबर 8449 1678 23 और सहायक पर्यटक कार्यालय जोशीमठ के दूरभाष नंबर 01389 222 181 व मोबाइल नंबर 70600 38432 पर संपर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।