संस्कृतिः दिल्ली बाल भवन में रही गोपेश्वर के बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम–

by | Nov 18, 2022 | चमोली, संस्कृति | 0 comments

गोपेश्वर बाल भवन के बच्चों ने राष्ट्रीय बाल भवन में दी कई मनमोहक प्रस्तुतियां–

गोपेश्वरः राष्ट्रीय बाल भवन दिल्ली में 14 से 16 नवंबर तक आयोजित हुए राष्ट्रीय बाल सभा एवं एकीकरण शिविर में उत्तराखंड की ओर से गोपेश्वर बाल भवन की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बृहस्पतिवार को उत्तराखंड पब्लिक स्कूल की छात्राएं और शिक्षिका गोपेश्वर लौट आई हैं।

राष्ट्रीय बाल भवन दिल्ली में देश के विभिन्न भागों के 40 बाल भवन के बच्चे अपनी अपनी वेशभूषा में प्रतिभाग किया। गोपेश्वर के उत्तराखंड पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने मां नंदा के गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। इसके बाद विभिन्न गढ़वाली गीतों की प्रस्तुतियों से भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

देशभर के बच्चों ने गढ़वाली संस्कृति की भूरि-भूरि प्रशंसा की। बच्चों ने अपनी संस्कृति, रहन-सहन, खान-पान और बोली-भाषा पर व्याख्यान में भी हिस्सा लिया। बाल भवन के निदेशक विनोद रावत ने बताया कि बच्चों ने सशक्त भारत विषय पर अपनी प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर छात्रा आस्था नेगी, कृतिका नेगी, प्रियांशी पुंडीर, अनुष्का चौहान और शिक्षिका सुष्मिता नौटियाल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!