अनदेखीः ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों से आदर्श विद्यालयों में भेज रहे शिक्षक, पढ़ाई चौपट– 

by | Nov 18, 2022 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

चमोली जनपद के कई विद्यालयों में प्रधानाचार्य और शिक्षकों की बनीं कमी, ग्रामीण परेशान–

पोखरीः पोखरी विकास खंड के राजकीय इंटर कॉलेज पोखठा में करीब 200 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। लेकिन विद्यालय में प्रधानाचार्य के अलावा गणित, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र और सहायक अध्यापक ‌गणित विषय में शिक्षकों के पद रिक्त हैं।

पीटीए अध्यक्ष विजय सिंह, पूर्व प्रधान बलराम सिंह आदि का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों से शिक्षकों का तबादला आदर्श विद्यालयों में किया जा रहा है, जिससे विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था चरमरा रही है। यही स्थिति जनपद के अन्य विद्यालयों की भी है। जोशीमठ, दशोली, नंदानगर, गैरसैंण, थराली, देवाल, कर्णप्रयाग और गौचर क्षेत्र के विद्यालयों में भी शिक्षकों की भारी कमी बनी हुई है। अटल आदर्श विद्यालयों में भी मानक के अनुरुप शिक्षकों की कमी है।

प्राथमिक विद्यालय पाखी में 36 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। यहां 4 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है, जबकि मानक के अनुसार 6 शिक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए थी। अभिभावक आशीष डिमरी का कहना है कि शिक्षकों की कमी के चलते पठन-पाठन व्यवस्था चरमरा रही है।

अटल आदर्श विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है, लेकिन सामान्य विद्यालयों की ओर कोई सुध नहीं ली जा रही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे स्वाध्याय करने को मजबूर हैं। यही स्थिति रही तो ग्रामीण क्षेत्रों के अभिभावक आंदोलन शुरू कर देंगे। 

error: Content is protected !!