चमोली से एक और दुखद खबर–

by | Nov 19, 2022 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

नदी में ढूबने से चार बच्चों की मौत, दुखद घटना से शोक की लहर —

गोपेश्वरः चमोली जिले से एक बार फिर से दुःखद खबर आ रही है। अभी लोग जोशीमठ विकासखंड में एक ओवरलोड यात्री वाहन के 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत से उभरे नहीं थे कि शनिवार को चमोली के देवाल के पास कैल नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत ने इस क्षेत्र के लोगों को एक बार फिर से झकझोर कर रख दिया।

बताया जा रहा हैं कि चमोली के देवाल विकासखंड के कलसिरी गांव के पास बहने वाली कैल नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई है। यह बच्चे शुक्रवार से लापता थे। जिनके शव शनिवार को सुबह ग्रामीणों ने कैल नदी में तैरते हुए देखे। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ को इसकी जानकारी दी गई।

एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू कर चारों बच्चों के शवों को नदी से निकाला गया। यह चारों बच्चे पहचान हो गई है। जिनमें गौरव सिंह जो ओडर गांव,पुत्र भरत सिंह,प्रियांशु पुत्र रघुवीर विष्ट धरागांव,अनिल मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा इच्छोली और सोड़िग सरकोट के अंशुल पुत्र स्वर्गीय हरेंद्र सिंह बिष्ट के रूप में हुई है।

बच्चों की डूबने की सूचना के बाद लापता बच्चों के परिजनों के साथ ही कई ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। इस दुःखद घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

error: Content is protected !!