दुखदः  

by | Nov 21, 2022 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

चमोली में कार हादसाः अब पोखरी सड़क पर कार खाई में गिरी, दो युवकों की मौत– 

पोखरी-हापला-गोपेश्वर सड़क पर सोमवार को हुआ हादसा–

पोखरीः गोपेश्वर-हापला-पोखरी मोटर मार्ग पर देवखाल के पास सोमवार को एक कार हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना की सूचना पर तहसील और पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर ‌निकाला। 

सोमवार सुबह अनिल सेमवाल, उम्र 24 साल निवासी ग्राम छेमी देवखाल अपनी कार से त्रिशूला से देवखाल जा रहे थे। कार को संजय खंडूड़ी, उम्र 23 वर्ष, निवासी गणाई जोशीमठ चला रहा था। सुबह करीब साढ़े आठ बजे त्रिशूला और देवखाल के बीच गोगनापानी धारकोट में उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

कार करीब 400 मीटर नीचे खाई में गिर गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। त्रिशूला के प्रधान विनोद नेगी और भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बीरेंद्रपाल भंडारी ने दुर्घटना की सूचना प्रशासन को दी। अनिल सेमवाल त्रिशुला में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में संविदा पर कार्यरत था और संजय खंडूरी बेरोजगार था।

तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे और एसआई शिवदत्त जमलोकी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद खाई से दोनों युवकों को बाहर निकाला। लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी। 

error: Content is protected !!