दुन गदेरे पर बने पुलिया, ग्रामीणों ने जताया सिर्फ पेंच वर्क पर आक्रोश–
गोपेश्वरः डुंगरी गांव के लोगों ने गोपेश्वर-घिंघराण-डुंगरी सड़क के संरक्षण पर जोर दिया है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने घिंघराण-डुंगरी, पांच किलोमीटर मोटर मार्ग के सुधारीकरण और डामरीकरण की मांग उठाई है।
डुंगरी के ग्राम प्रधान विनोद लाल, रवि झिंक्वाण, सुमित घरिया, सुबोध, दीपक घरिया, आशीष झिंक्वाण, अजय, सुनील, रीपेंद्र आदि ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर कहा कि डुंगरी सड़क का निर्माण 2006 में हुआ था, तब से यहां डामर नहीं बिछाया गया है। जिससे मार्ग बेदह खस्ता हालत में पहुंच गया है।
सड़क के दुन गदेरे पर पुलिया निर्माण कार्य प्रस्तावित है, लेकिन लोक निर्माण विभाग की ओर से धन का अभाव बताकर यहां कॉजवे का निर्माण किया जा रहा है। जबकि बरसात में गदेरे का जलस्तर बढ़ जाने से वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाती है। उन्होंने शीघ्र मार्ग पर पुलिया निर्माण और डामर बिछाने की मांग उठाई है।