सरकार से आरपार की लड़ाई के मूड़ में योग प्रशिक्षित, नियुक्ति के लिए करेंगे विधानसभा कूच, कई मांगें उठाई–

by | Aug 11, 2021 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

गोपेश्वर। चमोली के योग प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने नियुक्ति की मांग पर सरकार से अब आरपार की लड़ाई का मन बना लिया है। संघ ने आगामी 22 अगस्त को विधानसभा कूच करने का निर्णय लिया है। इस दौरान अधिक से अधिक प्रशि‌क्षितों को विधानसभा कूच में प्रतिभाग करने का आह्वान किया गया है। गोपेश्वर के रामलीला मैदान में संघ के जिलाध्यक्ष संदीप शाह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। योग प्रशिक्षितों ने कहा कि वे पिछले 16 वर्षों नियुक्ति की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन हर बार सरकारों ने उनके साथ छलावा किया है। अभी भी उन्हें नियुक्ति का झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। जिससे प्रशिक्षितों में आक्रोश पनप रहा है। कहा कि प्रशिक्षित सरकार से आरपार की लड़ाई के मूड़ में हैं। संघ क जिलाध्यक्ष संदीप शाह ने कहा कि 22 को बड़ी संख्या में चमोली के योग प्रशिक्षित विधानसभा कूच करेंगे। अन्य जिलों के योग प्रशिक्षितों को भी कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। योग प्रशिक्षितों ने कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर कई काबिना मंत्रियों के सम्मुख नियुक्ति के लिए ज्ञापन और मौखिक रूप से गुहार लगाई गई, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लिहाजा अब आंदोलन ही एक मात्र विकल्प बचा हुआ है। संघ की उपाध्यक्ष मंजूलता, प्रियंका, महावीर कंडियाल, गीता, जयंती रावत, कुसुमलता, माधुरी, पूनम सती, रंजीता और मनोज सिंह ने जनपद के सभी अन्य प्रशिक्षितों को भी विधानसभा कूच कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का आह्वान किया है। कहा गया कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले योग विषय में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, तो कई प्रशिक्षितों को रोजगार मिल जाएगा। 

error: Content is protected !!