खेलः क्रास कंट्री में दिगंबर और बबीता ने मारी बाजी– 

by | Nov 24, 2022 | खेल, चमोली | 0 comments

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और खेल विभाग की ओर से सांप्रदायिक सदभावना अभियान के तहत किया गया आयोजन– 

गोपेश्वरः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और खेल विभाग की ओर से सांप्रदायिक सद्भावना अभियान सप्ताह के तहत क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। अंडर 17 आयु वर्ग की दौड़ में 202 बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिविल जज (सीनियर डिविजन) सिमरनजीत कौर और न्यायिक मजिस्ट्रेट उपाधि सिंघन ने किया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में 81 खिलाड़ियों ने प्रतिभग किया। जिसमें पीस पब्लिक स्कूल के दिगंबर कुंवर प्रथम, जीआईसी बैरांगना के राहुल राणा द्वितीय और रोहित राणा तृतीय रहे। बालिका वर्ग में 121 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें जीआईसी हरगढ़ की बबीता प्रथम, जीआईसी बैरांगना की ईशा बर्त्वाल ने द्वितीय और जीआईसी डुंग्री मैकोट की टैमी ने तृतीय स्थान हासिल किया। जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेंद्र दत्त और मुख्य न्यायिक मुजिस्ट्रेट सचिन कुमार ने अव्वल खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। बार एसोसिएशन की ओर से पांच-पांच सौ रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया गया।

इस मौके पर बार संघ के अध्यक्ष भरत सिंह रावत, सचिव संदीप रावत, मुख्य शिक्षाधिकारी कुलदीप गैरोला, प्रभारी जिला क्रीड़ाअधिकारी जयवीर सिंह रावत, खेल विभाग के सीएओ विक्रम सिंह चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!