रूद्रप्रयाग। जखोली ब्लॉक के बष्टा गांव में नहर में एक गुलदार मृत अवस्था में मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम किया। दोपहर बाद गुलदार के शव को वन विभाग ने जला दिया है। मृत गुलदार के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है। डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने बताया कि यह मादा गुलदार थी। प्रारंभिक जांच में गुलदार की बीमारी के कारण मौत होना प्रतीत हो रहा है। गुलदार ढाई से तीन साल की है। मृत गुलदार के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है।