उपलब्धिः प्रदेशभर में आयोजित परीक्षा में गोपेश्वर की अंजली ने हासिल किया गोल्ड मैडल–

by | Nov 27, 2022 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

परीक्षा में प्रदेश के 41 महाविद्यालयों के 500 छात्र-छात्राएं हुई शामिल, रोजी को मिला सिल्वर– 

गोपेश्वरः नर्सिंग कॉलेज पटियालधार, गोपेश्वर की छात्राओं ने इस बार भी बीएससी नर्सिंग की परीक्षा में प्रदेश में सर्वोच्च स्थान पाया है। कॉलेज की अंजलि बर्त्वाल ने 83.7 प्रतिशत अंक हासिल कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया है, जबकि इसी कॉलेज की छात्रा रोजी कंडवाल ने 82.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सिल्वर मैडल पाया है। इन छात्राओं के अव्वल प्रदर्शन से जनपद में खुशी की लहर है। 

वर्ष 2021 में भी इसी कॉलेज की छात्रा कविता ने प्रदेशभर में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड मैडल हासिल किया था। कॉलेज की प्राचार्य डा. ममता कप्रवाण ने बताया कि सीमित शिक्षकों में भी कॉलेज की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। वर्तमान में कॉलेज में 174 छात्र-छात्राएं बीएससी नर्सिंग में अध्ययनरत हैं।

उन्होंने बताया कि महाविद्यालय से पास आउट हुए 16 छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नॉर्सेट ( नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन इलिजिबिलिटी टेस्ट) की परीक्षा में भी सफलता हासिल की है। छात्राओं की इस उपलब्धि से चमोली जनपद के साथ ही उत्तराखंड राज्य गौरान्वित हुआ है। 

error: Content is protected !!