शिक्षक को देर शाम पुलिस ने लिया हिरासत में, नाबालिग किशोरी को अश्लील मैसेज भेजने और छेड़छाड़ की शिकायत पर गोपेश्वर में दर्ज हुआ मुकदमा–
गोपेश्वरः नगर क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित प्राइवेट विद्यालय के संविदा शिक्षक पर गोपेश्वर थाने में पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने देर शाम शिक्षक को हिरासत में भी ले लिया है। पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह ने इसकी पुष्टि की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आदिबदरी क्षेत्र के कांसुवा गांव निवासी नरेंद्र सिंह रावत गोपेश्वर के एक निजी विद्यालय में शिक्षक हैं। उनके खिलाफ एक किशोरी के परिजनों ने तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि परिजनों की ओर से मिली तहरीर में कहा गया है कि शिक्षक नरेंद्र सिंह रावत उनकी बेटी को लगातार अश्लील मैसेज भेज रहा है। उसने पार्क में बुलाकर नाबालिक से छेड़छाड़ भी की।
वह लंबे समय से पीड़िता को अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। पीड़िता के विरोध के बावजूद वह मैसेज भेजता रहा। जिसके बाद पीड़िता ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर संविदा शिक्षक पर पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। सोमवार को ही देर शाम मामले में पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में भी ले लिया है।