चमोलीः धूमधाम से मनाया गया एनसीसी का 74वां स्थापना दिवस–

by | Nov 29, 2022 | चमोली, रचनात्मक | 0 comments

जीआईसी गोपेश्वर में हुआ आयोजन, एनसीसी कैडेट्स और अ‌ाफिसरों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान– 

गोपेश्वरः वन यूके बटालियन एनसीसी की ओर से मंगलवार को एनसीसी का 74वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के 155 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।

आदर्श इंटर कॉलेज गोपेश्वर के सभागार में आयोजित समारोह में लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक राणा ने कैडेट्स से एनसीसी के उद्देश्य एकता और अनुशासन को चरितार्थ करने का आह्वान किया। कहा कि कैडेट्स को ईमानदार, सत्यनिष्ठ, चरित्रवान और नेतृत्व के गुणों से परिपूर्ण होना चाहिए।

प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह ने कैडेट्स को राष्ट्रीय कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए कहा। इस मौके पर कैप्टेन रविंद्र सिंह फरस्वाण, कुंवर सिंह रावत, मदन सिंह नेगी, संजय पुरोहित, मातबर सिंह नेगी, हवलदार नरेश, आनंद, उमराव सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व कैडेट्स ने जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में स्वैच्छिक रक्तदान भी किया। जिसमें 15 कैडेट्स और 4 एनसीसी ऑफिसर शामिल थे।

error: Content is protected !!