कल्प क्षेत्र विकास आंदोलन समिति ने जिलाधिकारी के सम्मुख उठाए घाटी के मुद्दे– 

by | Nov 29, 2022 | चमोली, सड़क | 0 comments

भेंटा-भर्की सड़क पर दो जगहों पर पुलिया निर्माण और हेलंग से उर्गम तक सड़क सुधार की मांग रखी– 

गोपेश्वरः  कल्प क्षेत्र विकास आंदोलन समिति के सचिव व पूर्व ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह नेगी ने मंगलवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना से भेंट की और ज्ञापन सौंपा। डीएम के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को भी ज्ञापन भेजा गया।

उन्होंने निर्माणाधीन भेंटा-भर्की चक उर्गम (16.75 किमी) सड़क पर उनियाणा और गरसा गदेरे पर पुलिया निर्माण की मांग उठाई। कहा गया कि यह सड़क आगामी वर्षों में तीर्थाटन और पर्यटन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी। कहा कि पीएमजीएसवाई की ओर से निर्मित की जा रही इस सड़क पर उनियाणा और गरसा गदेरे पर पूर्व में पुलिया निर्माण कार्य स्वीकृत थे, लेकिन बाद में पुलिया निर्माण को हटा दिया गया।

कहा गया कि बरसात में ये गदेरे उफान पर रहते हैं, जिससे यातायात लंबे समय तक बाधित रहेगा। उन्होंने उनियाणा गदेरे पर 35 मीटर और गरसा गदेरे पर 25 मीटर पुलिया निर्माण की स्वीकृति दिए जाने की मांग की है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने इस संबंध में पीएमजीएसवाई के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। कहा गया कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग की स्थिति काफी बदहाल बनी हुई है।

क्षेत्र में कल्पेश्वर ध्यान बदरी मंदिर हैं, जिसके चलते यहां हर साल हजारों श्रद्धालु आते हैं। 9 ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाली इस सड़क पर ग्रामीणों की लगातार आवाजाही बनी रहती है। लेकिन सड़क पर न तो नाली बनी है न ही स्क्रबर बने हैं। गड्ढों में तब्दील सडक़ पर चलना मुश्किल हो रखा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि शीघ्र मोटर मार्ग की मरम्मत कराई जाए। जल्द उनकी मांग पर काम नहीं किया गया तो स्थानीय लोग आंदोलन को बाध्य होंगे। 

error: Content is protected !!