जनपद के समस्त डिग्री कॉलेज, आईटीआई, पॉलीटेक्निक में लगेंगे शिविर, पढ़ें कहां कब लगेंगे शिविर–
गोपेश्वरः 01 जनवरी 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जनपद में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए जनपद अन्तर्गत समस्त डिग्री कालेजों, आईटीआई तथा पालीटेक्निक में 18 वर्ष पूर्ण कर रहे छात्र-छात्राओं के नाम विधानसभा निर्वाचक नामावली में पंजीकृत करने हेतु शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
02 दिसम्बर को पॉलीटेक्निक कुलसारी, आईटीआई नारायणबगड तथा महाविद्यालय कर्णप्रयाग में, 03 दिसम्बर को महाविद्यालय गैरसैंण तथा पालीटेक्निक गौचर में, 05 दिसम्बर को महाविद्यालय नन्दासैंण तथा पालीटेक्निक गैरसेंण तथा आईटीआई नन्दासैंण में व 06 दिसम्बर को आईटीआई कर्णप्रयाग व आईटीआई गैरसैंण में मतदाता पंजीकरण शिविर लगाए जाएंगे।