सामाजिक कार्यः परियोजना स्थल पर 30 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान–

by | Dec 4, 2022 | चमोली, जागरुकता | 0 comments

टीएचडीसी की विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन– 

पीपलकोटीः टीएचडीसी की विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना द्वारा जिला अस्पताल गोपेश्वर के सहयोग से परियोजना क्षेत्र में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान 30 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। सीआईएसएफ के 12 जवान और टीएचडीसी के 18 अधिकारी व कर्मचारियों ने शिविर में प्रतिभाग किया। परियोजना के महाप्रबंधक बीपी रेयाल, अपर महाप्रबंधक केपी सिंह,

उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) शशि भूषण प्रसाद व डा. नवनीत कुमार त्रिपाठी ने कहा कि टीएचडीसी की ओर से परियोजना निर्माण के साथ ही क्षेत्र में सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी कई कार्य किए जा रहे हैं। 

error: Content is protected !!