अनसूया माता मेला होगा कल से शुरू, मंडल में आज से ही जुटने लगी भीड़– 

by | Dec 5, 2022 | आस्था, चमोली | 0 comments

200 बरोहियों ने कराया अभी तक पंजीकरण, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा…

गोपेश्वर। शक्ति शिरोमणि माता अनसूया का दो दिवसीय मेला मंगलवार से शुरू होगा। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा मेले का शुभारंभ करेंगे। माता अनसूया के मंदिर को उद्यान विभाग की ओर से फूल मालाओं से सजाया गया है।

संतान कामना के लिए करीब 200 बरोहियों ने मंदिर में रात्रि जागरण के लिए अपना पंजीकरण करवाया है। मेले की शुरूआत पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा करेंगे। अनसूया मेले को लेकर मंडल घाटी में उत्साह का माहौल है।

मां अनसूया और ज्वाला मां का आशीर्वाद लेने के लिए क्षेत्र की ध्याणियां (विवाहित बेटियां) भी अपने मायके पहुंचने लगी हैं। संतान प्राप्ति की कामना लेकर कई निसंतान दंपति मंडल गांव और गोपेश्वर पहुंचने लगे हैं।

मंगलवार को मंडल बाजार के अनसूया गेट से ग्राम पंचायत मंडल, खल्ला, बणद्वारा, कठूड़, देवलधार और सगर गांव की अराध्य ज्वाला देवी की उत्सव डोलियां अपनी बहिन अनसूया से मिलने के लिए अनसूया मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगी।

बुधवार को पूजा-अर्चना के बाद सभी देव डोलियां भक्तों को आशीर्वाद देने के बाद अपने-अपने मंदिरों के लिए रवाना होंगी। अनसूया मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद राणा ने बताया कि अनसूया मेले को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह बना हुआ है। उन्होंने मेले में पुलिस और प्रशासन से सहयोग की मांग की है। कहा कि सभी डोलियां शाम पांच बजे तक अनसूया मंदिर में पहुंच जाएंगी।

error: Content is protected !!