उत्तराखंडः ट्रेन के आगे कूदकर दे दी अपनी जान–

by | Dec 5, 2022 | दुर्घटना | 0 comments

पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा–

ऋषिकेशः श्यामपुर हाट बाजार के सामने एक व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना जब पुलिस प्रशासन को मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हुआ यूं कि सोमवार को अहमदाबाद गुजरात से योगा एक्सप्रेस ट्रेन ऋषिकेश आ रही थी, कि दोपहर में श्यामपुर हाट बाजार के सामने एक व्यक्ति अचानक ट्रेन के आगे कूद गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके कारण कुछ देर रेलों के आवागमन भी प्रभातिव रहा।

सूचना मिलते ही श्यामपुर चौकी से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लिया। मृतक की पहचान विनोद भट्ट (40) पुत्र सत्यप्रकाश, निवासी भल्लाफार्म, श्यामपुर के रूप में हुई है। पुलिस प्रथम दृष्टया इस मामले को आत्महत्या मानकर ही चल रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक क्षेत्र में हलवाई का काम करता था।

error: Content is protected !!