चमोली। अधिकारियों की लाख कोशिशों के बावजूद भी दुकानों में पॉलीथिन का प्रयोग बंद नहीं हो पा रहा है। दुकानों में धड़ल्ले से पॉलीथिन पर सामग्री बेची जा रही है। दुकानदारों का कहना है कि अधिकारियों की कार्रवाई हमेश छोटे व्यवसायियों पर ही होती है, जबकि बड़े व्यापारियों के गोदमों और दुकानों में कोई छापेमारी नहीं होती है। बुधवार को नगर पंचायत पीपलकोटी में अधिशासी अधिकारी बीना नेगी ने अपनी टीम के साथ बाजार का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान आठ दुकानों में पॉलीथिन का प्रयोग करते पकड़ा गया, जिनसे चालान वसूला गया। अधिशासी अधिकारी बीना नेगी ने सभी व्यापारियों से अपील की कि पॉलीथिन प्रतिबंधित है, इसका प्रयोग न करें। ऐसा करने पर चालान किया जाएगा। इस दौरान नगर पंचायत के कर्मचारी अनिल रावत, संदीप पटवाल, महावीर राणा, मनोज कुमार, रघुवीर लाल भी मौजूद थे।